Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना में नौकरी गंवाने वालों का सहारा बनी मनरेगा, इतने हजार लोगों को मिला रोजगार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मुश्किल वक्त में मनरेगा लोगों के जीने का बड़ा जरिया बनकर सामने आया है। डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिला सोलन औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ ऑफ सीजनल वेजिटेबल और फूलों की खेती के लिए भी जाना जाता है।

कोरोना में नौकरी गंवाने वालों का सहारा बनी मनरेगा,  22 हजार लोगों को मिला रोजगार
X

मनरेगा योजना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मुश्किल वक्त में मनरेगा लोगों के जीने का बड़ा जरिया बनकर सामने आया है। डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिला सोलन औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ ऑफ सीजनल वेजिटेबल और फूलों की खेती के लिए भी जाना जाता है। प्रदेश में इकोनामी के नजरिए से भी जिला नंबर वन है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने अपने घरों का रुख किया तो ऐसे में रोजगार गवां चुके लोगों के लिए जिला सोलन में मनरेगा संजीवनी साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में ही जिला सोलन में 2108 मस्टर रोल जारी किए गए हैं, जिसमें से करीब 21 से 22000 लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ इतने मस्टर रोल जारी किए गए हों। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में करीब 55 प्रतिशत लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल चुका है।

और पढ़ें
Next Story