Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक आदमी और दो महिलाएं, शातिर तरीके से उड़ा ले गए लाखों के गहने

भिवानी के झोझूकलां कस्बे स्थित ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आए एक आदमी व दो महिलाओं द्वारा करीब एक लाख तीस हजार रुपये के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है।

ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक आदमी और दो महिलाएं,   शातिर तरीके से उड़ा ले गए लाखों के गहने
X

सीसीटीवी कैमरे में दिखते आरोपी। 

हरिभूमि न्यूज : भिवानी/बाढड़ा।

भिवानी के झोझूकलां कस्बे स्थित ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आए एक आदमी व दो महिलाओं द्वारा करीब एक लाख तीस हजार रुपये के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। ज्वैलर्स ने शुक्रवार को इसकी शिकायत झोझू पुलिस थाने में दी। गांव चंदेनी निवासी ज्वैलर्स जगदीश प्रसाद सोनी ने बताया कि उसके लड़के की दुकान झोझूकला डाकघर के समीप लोकेश ज्वैलर्स के नाम से है।

जगदीश प्रसाद ने बताया कि कल वह दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान एक आदमी व दो महिलाएं गहने खरीदने के लिए आए और उन्होंने 11 हजार 800 रुपये की खरीददारी भी की। उनके जाने के बाद जब उसने सामान संभाला तो एक जोड़ी कान के बालेए एक जोड़ी टॉप्सए तीन सोने के लॉकेट गायब मिले। उसने बताया की उसकी दुकान से 25 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए हैं। जिसकी किमत एक लाख तीस हजार रुपये है। उसने पुलिस को शिकायत देकर गहने बरामदगी व चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों से मिले ग्रामीण

गांव उमरवास में चार दिन पहले एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी के मामले को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पुलिस अधिकारियों से मिलने चरखी दादरी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर चोरों को पकड़ने व सामान बरामदगी की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले गांव उमरवास से अज्ञात चोर एक ही रात में तीन घरों से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ले गए थे। चोरों का सुराग नहीं लग पाने के कारण ग्रामीणों ने वीरवार को बैठक आयोजित कर निर्णय लिया था कि वे शुक्त्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर चोरों को पकड़ने की मांग रखेंगे। उसी के तहत शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण गांव में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक से मिलने दादरी पहुंचे। लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद नहीं होने के कारण उनकी मुकलाकात नहीं हो पाई। जिसके चलते उन्होंने दादरी डीएसपी व पुलिस अधीक्षक के रीडर को चोरी की घटना से अवगत करवाते हुए पुलिस अधीक्षक क नाम उनको ज्ञापन सौंपा।

और पढ़ें
Next Story