Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Htet Answer Key : एचटेट की आंसर-की हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक दर्ज होंगी आपत्ति

प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 7 दिसम्बर सायं 05:00 बजे के पश्चात् प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी।

Htet Answer Key : एचटेट की आंसर-की हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक दर्ज होंगी आपत्ति
X

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 3 दिसम्बर व 4 दिसम्बर को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटेट ) लेवल-1 ( पीआरटी ), लेवल-2 ( टीजीटी ) व लेवल-3 ( पीजीटी ) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 4 दिसम्बर को सांय से सार्वजनिक कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर ( विकल्प ) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाणों सहित 5 से 7 दिसम्बर सायं 05:00 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000 रुपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त वापिस कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 7 दिसम्बर सायं 05:00 बजे के पश्चात् प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

कड़े बंदोबस्तों के बीच लगातार दूसरे दिन परीक्षा का सफल संचालन

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटेट ) की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित हुई हैं। सम्पूर्ण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में नकल-रहित परीक्षा दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आज प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 ( टीजीटी) के 504 परीक्षा केंद्रों पर तथा सायंकालीन सत्र में लेवल-1 ( पीआरटी ) के 215 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।


और पढ़ें
Next Story