चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची जिसके चलते कार जल गई।

X
जी टी रोड पर जलती कार से आग की लपटें निकलती हुई।
Manoj JangraCreated On: 12 Feb 2021 2:20 PM GMT
तरावड़ी (करनाल)। गांव शामगढ़ के पास जीटी रोड पर चलती कार में आग लग गई, जिसके चलते कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची जिसके चलते कार धू धू करके जल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी कार चालक कुरुक्षेत्र जा रहा था जैसे ही वह शामगढ़ रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, कार में से अचानक आग निकलने लगी। चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तभी कार को सडक़ किनारे लगाया और कार से बाहर निकलकर अपनी और अपने साथी की जान बचाई। देखते ही देखते कार में लगी आग और तेज हो गई धू धू करके जलकर राख हो गई।
Next Story