Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फरीदाबाद : DPS छात्र सुसाइड मामले में पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ग्रेटर फरीदाबाद (Greater Faridabad) के दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) की दसवीं कक्षा के छात्र आरवी मल्होत्रा (RV Malhotra) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में बीपीटीपी थाना पुलिस (BPTP Police Station) ने स्कूल की शैक्षणिक प्रमुख ममता गुप्ता (Mamta Gupta) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

फरीदाबाद : DPS छात्र सुसाइड मामले में पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X

ग्रेटर फरीदाबाद (Greater Faridabad) के दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) की दसवीं कक्षा के छात्र आरवी मल्होत्रा (RV Malhotra) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में बीपीटीपी थाना पुलिस (BPTP Police Station) ने स्कूल की शैक्षणिक प्रमुख ममता गुप्ता (Mamta Gupta) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार अब इस मामले में कारवाही जारी है। पुलिस सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान कर रही है। इस संबंध में स्कूल से रिकॉर्ड ले लिया गया है। रविवार को पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में ममता गुप्ता का नाम लिखा था।

जिसके कारण पुलिस ने ममता गुप्ता को नोटिस देकर थाने बुलाया था, जहां बंद कमरे में महिला पुलिसकर्मियों(Women Policemen) की मौजूदगी में उनसे पूछताछ की गई थी। पूछताछ करने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। इसके कुछ घंटो बाद उन्हें शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। ममता गुप्ता को रात को 10 बजे करीब ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Magistrate) के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

बात दें कक्षा दसवीं के एक छात्र ने गुरुवार को अपने आवासीय विद्यालय की इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने घटना के पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके सहपाठियों द्वारा उसकी यौनिकता के लिए उसे धमकाया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में स्कूल प्रशासन (School Administration) पर आरोप लगाया था।

उसके सुसाइड नोट में लिखा था कि स्कूल अथॉरिटी ने ही उसे आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर किया था। वही उसने सुसाइड नोट में अपनी मां को दुनिया सबसे अच्छी मां बताया और लिखा 'तुम शक्तिशाली हो (माँ), परवाह मत करो कि लोग मेरी लैंगिता के बारे में क्या सोचते हैं, कृपया रिश्तेदार का ख्याल रखना, दादाजी..स्कूल ने मुझे मार डाला है। उच्च अधिकारी भी जिम्मेदार हैं।

और पढ़ें
Next Story