Video: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की एक कॉलोनी में भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में हो रही दिक्कत
आनंद पर्वत (Anand Parvat) इलाके में कठपुतली पुनर्वास कॉलोनी की झुग्गियों में भीषण आग (Fire) लग गई है। इस आग की चपेट में कई घर आ गए हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर आग लगने की जानकारी मिली है। आनंद पर्वत (Anand Parvat) इलाके में कठपुतली पुनर्वास कॉलोनी की झुग्गियों में भीषण आग (Fire) लग गई है। इस आग की चपेट में कई घर आ गए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्थानीय लोग भीषण आग को बुझाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग बहुत ही भीषण है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं इलाके में आसपास की सड़कों पर जाम भी लग गया है। कठपुतली कॉलोनी में पहुंचने में फायर ब्रिगेड को दिक्कत आ रही है।फिलहाल, आग किस वजह से लगी है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। फरीदपुरी, पटेल नगर की झुग्गियों में आग लगी है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के आजाद मार्किट में भी आग लगने की खबर मिली। दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि आजाद मार्केट की कुछ दुकानों में आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग की वजह से 3 इमारतों तक फैल चुकी थी। हालांकि, अब इसपर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है ।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।