पेंड्रा में चक्काजाम, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग बनाने की मांग लेकर सड़क पर बैठे आंदोलनकारी
अविभाजित बिलासपुर जिले से पृथक होकर नया जिला GPM (गौरला-पेंड्रा-मरवाही) का गठन तो हो गया, लेकिन अभी जिला मुख्यालय के लिए भवन बनना बाकी है। इसी भवन की मांग को लेकर आज सर्वदलीय मंच ने आंदोलन किया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 3 March 2021 8:48 AM GMT
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के 28 वें नए जिले के रूप गठित GPM (गौरला-पेंड्रा-मरवाही) फिलहाल पेंड्रा के गुरुकुल में संचालित है। यहीं कलेक्टर और जिला स्तर के अधिकारी बैठते हैं। आज सर्वदलीय मंच ने कलेक्ट्रेट भवन की मांग को लेकर चक्का जाम किया है।
जानकारी मिली है कि सर्वदलीय मंच के बैनर तले आंदोलन करने वालों की मांग है कि GPM (गौरला-पेंड्रा-मरवाही) के अंतर्गत तीन विकासखंड आते हैं, इसलिए जिला मुख्यालय ऐसे स्थान पर बनाए जाए, जो तीन विकासखंडों के लिए बराबर पहुंच में हो।
खबर मिली है कि आंदोलनकारियों ने पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ राज्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। आंदोलनकारी बीच सड़क पर बैठ गए हैं। इसके कारण मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित है।
Next Story