टैक्स फ्री! मारुति की इस दमदार कार पर माफ हुए 2.04 लाख रुपए, माइलेज भी 28kmpl का

26 Apr 2024

आज हम बात कर रहे है मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रैंड विटारा SUV की इसको अब CSD से भी खरीद सकते है

जी है कैंटीन से जवान अगर ये कार खरीदते है तो इस पर GST कम देना पड़ेगा और इस पर 28% की जगह पर 14% ही होगा

कंपनी इसकी कीमत एक्स-शोरूम 10,99,000 रुपए है लेकिन टैक्स कम करने के बाद सिर्फ 9,70,773 रुपए में खरीद सकते है

ग्राहकों को इस वेरियंट पर टैक्स के रूप में 1,28,227 रुपए बचने वाले है वही इसके अल्फा प्लस वैरिएंट पर 2,04,251 रुपए बचेंगे

कंपनी ने हालांकि ग्रैंड विटारा के दामों में 19,000 रुपए बढ़ाया है इसके बाद अब इसको खरीदना महंगा हो गया है

अब इसकी कीमत एक्स-शोरूम 10,99,000 रुपए हो गई है कंपनी ने इसमें 1.75% का इजाफा किया था

कंपनी ने इसको माइल्ड हाइब्रिड और हाइब्रिड इंजन के साथ बायो फ्यूल वैरिएंट के दामों में इजाफा किया है

आपको ये भी बता दे की इस कार पर वेटिंग पीरियड भी 8 सप्ताह तक का है