BMW ने लॉन्च की 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ने वाली कार, फीचर्स है भौकाल मचाने वाले

27 Apr 2024

BMW ने हाल ही में अपनी M60 xDrive वैरिएंट में नया मॉडल को लॉन्च कर दिया है

BMW ने इस i5 की कीमत 1,19,50,000 (एक्स-शोरूम) रखी है और ये भारत में सीबीयू प्लेटफॉर्म से आती है

कंपनी ने अनुसार जल्दी ही भारत में इसके रेगुलर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन को लॉन्च करने वाली है

नई i5 M60 xDrive को आप 8 कलर विकल्प में खरीद सकते है और इसके इंटीरियर ट्रिम कार्बन फाइबर में मिलने वाला है

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, हाई-ग्लॉस ब्लैक, एम लाइट अलॉय व्हील मिलेगा

इसमें कार्बन-फाइबर ट्रिम्स, 18-स्पीकर और विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर मिलेंगे

इसमें सेफ्टी के लिए हेड-अप डिस्प्ले, MID, ADAS, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल शॉक ऑब्जर्बर सस्पेंशन और 6 एयरबैग से लैस किया गया है

इस कार में आपको 81.2kWh का बैटरी पैक मिलेगा और इसकी रेंज 516 किमी तक का दावा किया जा रहा है

कंपनी ने ये भी दावा किया है की इसकी टॉप स्पीड 230 किमी तक जा सकती है