Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नए साल के जश्न पर कड़ी सुरक्षा के बीच पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा, दरोगा की मौत

बीते साल 2021 की आखिरी रात को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजीव तिराहा (Rajiv Tiraha) पर देर रात गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों (Policemen) को कार सवारों ने रौंद दिया।

नए साल के जश्न पर कड़ी सुरक्षा के बीच पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा, दरोगा की मौत
X

बीते साल 2021 की आखिरी रात को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजीव तिराहा (Rajiv Tiraha) पर देर रात गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों (Policemen) को कार सवारों ने रौंद दिया। इस घटना में एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बाकी पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है।

उधर घटना के बाद कार सवार फरार हो गए। यह लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) ये घटना कैद हो गई है। इसकी फुटेज को खगालकर पुलिस कार सवारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक नववर्ष पर गिरिराजजी धाम (Girirajji Dham) में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic system) संभालने के लिए दरोगा रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार, वाहन चालक अतेंद्र कुमार राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे।

उसी समय कस्बे की ओर से एक कार आई। कार ने पुलिस टीम (Police team) को कुचल दिया। घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल इंस्पेक्टर रामकिशन (Inspector Ramkishan) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह एटा का रहने वाले थे। गोवर्धन के एसएचओ राजकमल सिंह (SHO Rajkamal Singh) ने कहा कि पुलिसकर्मी सरकारी बोलेरो वाहन में राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे।

देर रात पुलिस की टीम चौराहे पर खड़ी थी। तभी कस्बे की ओर से आ रही एक वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। घटना में घायल इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाहियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार सवार लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस टीम को कार से रौंदने की घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हो गई। जिसकी फुटेज में दिख रहा है कि चौराहे पर पुलिसकर्मी कार के पास खड़े हैं। तभी तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों (Policemen) की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की गाड़ी करीब 20 से 25 मीटर पीछे खिसक गई। एक पुलिसकर्मी भी काफी दूर जाकर गिर गया।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story