UP Election 2022 : सीएम योगी बोले- यूपी में चलता रहेगा बुलडोजर, गरीबों के लिए बनते रहेंगे अपने मकान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एटा के जलेसर में जनसभा की। उन्होंने यहां विपक्ष पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था को जो भी धराशायी करने का प्रयास करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एटा की जलेसर विधानसभा सीट में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि यूपी में बुलडोजर चलाने का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। गरीबों को उनका आवास मिलेगा, तो वहीं कानून व्यवस्था को धराशायी करने वालों को सबक सिखाएंगे। उन्होंने विकास कार्यों को भी सामने रखा और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह एटा के जलेसर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए 2100 क्विंटल का घंटा यहां के कारखाने में तैयार किया गया है। रामजन्म भूमि पर इस घंटा की आवाज सुनकर दिन में सपना देखने वाले भी चारों खाने चित में पड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एटा ज़िले में विकास कार्य कराए हैं। यहां के लगभग 64,000 किसान परिवारों का कर्ज माफ किया था। हमारी प्रतिबद्धता जलेसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की भी है। बीजेपी ने सबको सुरक्षा माहौल दिया है। एटा में 22,000 से अधिक गरीबों को मुफ्त घर भी दिया है। आगे भी यह काम चलता रहेगा।
फर्रुखाबाद में भी जनसभाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद की कायमगंज और अमृतपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भी भारी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हैं। फर्रुखाबाद में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज शांति कायम है। प्रदेश में पूर्व सरकार के शासन में दंगे होते थे। पिछले पांच साल में यूपी दंगा मुक्त रहा। भूमाफियाओं पर भी शिकंजा कसा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को गुमराह किया। कोरोना टीके को बीजेपी का टीका बताया। अगर लोग टीका नहीं लगवाते तो क्या जान बच जाती। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ने कोरोना महामारी से लोगों को बचाया। अगर विपक्ष के मुताबिक मोदी वैक्सीन कही थी। अगर इससे जिंदगी बची है तो वोट भी मोदी वैक्सीन के नाम पर मिलनी चाहिए।