Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट के लिए भरा नामांकन पत्र, 'मुंह काला करके भेजने' के आरोप पर पलटवार

सपा छोड़कर बीजेपी जॉइन करने के बाद रघुपाल सिंह भदौरिया कहा था कि करहल विधानसभा के किसी भी गांव में रहने वाले व्यक्ति अखिलेश यादव का नाम तक नहीं जानते। उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि करहल से अखिलेश यादव को हराकर उनका मुंह काला भेजकर ही वापस किया जाएगा।

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट के लिए भरा नामांकन पत्र, मुंह काला करके भेजने के आरोप पर पलटवार
X

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल सीट पर नामांकन पत्र भरने से पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।  

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वे नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दोपहर करीब एक बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा जा रहा है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का नाम लिए बिना अखिलेश जीत नहीं सकते।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में कहा, 'करहल विधानसभा क्षेत्र घर के पास का घर है, नेताजी और समाजवादी पार्टी का करहल से पुराना रिश्ता रहा है। यहां के लोगों ने हमेशा एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग नकारात्मक राजनीति करने वालों को हराएंगे।'

बता दें कि करीब दस दिन पहले सपा के प्रदेश सचिव रहे रघुपाल सिंह भदौरिया ने बीजेपी जॉइन की थी। इसके बाद कहा था कि वे करहल के गांव किरथुआ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा सीट के किसी भी गांव में रहने वाले व्यक्ति अखिलेश यादव का नाम तक नहीं जानते। अगर उनके (अखिलेश यादव) नाम के पीछे से मुलायम सिंह यादव का नाम हटा दिया जाए तो उनका एक भी सदस्य जीत नहीं पाएंगे। उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव को हराकर उनका मुंह काला भेजकर ही वापस किया जाएगा।

अखिलेश ने कहा- यह 'नॉमिनेशन' एक 'मिशन'

मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके आने की सूचना पाकर कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह दिखाई दिया। बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

नामांकन भरने से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'ये 'नॉमिनेशन' एक 'मिशन' है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!'

और पढ़ें
Next Story