Breaking: मथुरा में सीएनजी पंप के पास गोदाम में लगी आग, कानपुर में भी हादसा, रेस्क्यू टीमें मौके पर
मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास गोदाम में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, कानपुर में भी प्लाईवुड गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है।

मथुरा में सीएनजी पंप के पास गोदाम में लगी आग।
उत्तर प्रदेश में आज आग की दो बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। कानपुर (Kanpur) में जहां एक प्लाईवुड के गोदाम में भीषण आग (Fierce Fire) लग गई, वहीं मथुरा (Mathura) में सीएनजी पंप (CNG Pump) के पास एक अन्य गोदाम भी आग की जद में है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल (fire brigade) की टीमें मौके पर पहुंची। कानपुर की आग पर काबू को लगभग नियंत्रित में कर लिया गया है। उधर, मथुरा में आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास गोदाम में अचानक आग लग गई है। आग को गोदाम ने अपनी चपेट में ले रखा है। चूंकि सीएनजी पंप पास में है, लिहाजा दमकल और पुलिस मौके पर हैं ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से टाल सके। इस मामले में ज्यादा जानकारी मिलने की प्रतीक्षा है।
उधर, कानपुर में भी आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। यहां के शीतला बाजार स्थित 'सुप्रीम प्लाइवुड' (गोदाम) में आज सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग में गोदाम में रखी सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने की वजह पता चल पाएगी।
Kanpur, UP | Fire broke out at 'Supreme Plywood' (godown) at about 3 (am) this morning, in Sitala market. It has been controlled to an extent, about 6 fire tenders at the spot, two more on the way: MP Singh, Chief Fire Officer pic.twitter.com/1c38IE08bk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2022