Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP विधानसभा चुनाव 2022 : अयोध्या में जमीन खरीद पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल, कहा- चंदे के नाम पर की लूट

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi,) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) के आसपास की जमीन की खरीद को लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) और बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा है।

UP विधानसभा चुनाव 2022 : अयोध्या में जमीन खरीद पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल, कहा- चंदे के नाम पर की लूट
X

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi,) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) के आसपास की जमीन की खरीद को लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) और बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दलितों की जमीनें खरीदी गई हैं और यह भ्रष्टाचार (Corruption) है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर जमा किया गया पैसा लूट लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। आस्था के नाम पर दिया जाने वाला चंदा कुछ लोगों की जेब में जाना गलत है। राज्य सरकार द्वारा जांच के आदेश पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है। मामले में यह पाया गया है कि अयोध्या में अधिकारियों, नेताओं और उनके रिश्तेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी गई थी, जिसकी जांच के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मिश्रा को पांच दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Mandir) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या (Ayodhya) में अधिकारियों-नेताओं और उनके रिश्तेदारों ने बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी है।

करोड़ों की इन जमीनों को औने-पौने दामों पर खरीदा गया है। इसके खुलासे के बाद योगी सरकार ने मामले की जांच का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने बताया कि विशेष सचिव राजस्व को जांच का जिम्मा सौंपा गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story