Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सीएम योगी बोले- किसानों के परिश्रम की वजह से खुशहाली के पथ पर बढ़ रहा प्रदेश, 50.10 लाख के अंश प्रमाण-पत्र वितरित

लखनऊ के लोकभवन में प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समिति एवं सहकारी चीनी मिल समितियों के 50.10 लाख अंशधारक कृषक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पढ़िये सीएम योगी ने किसानों के लिए क्या कहा...

सीएम योगी बोले- किसानों के परिश्रम की वजह से खुशहाली के पथ पर बढ़ रहा प्रदेश, 50.10 लाख के अंश प्रमाण-पत्र वितरित
X

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज सोमवार को लोकभवन (Lok Bhawan) में प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समिति एवं सहकारी चीनी मिल समितियों के 50.10 लाख अंशधारक कृषक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को प्रमाणपत्र दिया गया। यह पहला मौका है, जब गन्ना किसानों को अंशधारक प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के परिश्रम की वजह से प्रदेश खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यूपी की बढ़ती अर्थव्यवस्था में किसानों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। गन्ना किसानों को माफिया से भी मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें अनिर्णय की शिकार थीं और जो भी निर्णय लिए जाते थे वो उनके अपने हितों वाले होते थे। किसानों का हित उसमें शामिल नहीं था।

सीएम योगी ने गन्ना के बकाया भुगतान पर कहा कि हमारी कोशिश है कि नया सत्र प्रारंभ होने से पहले भुगतान कर दिया जाए। हम गन्ना किसानों के लिए नई तकनीक अपनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हमने अब तक 1.77 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों का भुगतान किया। किसानों का हक कोई न मार सके इसलिए ई-पर्ची व्यवस्था का प्रयोग किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि हम गन्ने की खेती को बेहतर करने और किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। किसानों को अच्छे बीच उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि पैदावार अच्छी हो। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे तकनीक का भी इस्तेमाल करें ताकि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो सके।

और पढ़ें
Next Story