Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RPRC Paper Leak: 'गहलोत वीक, पेपर लीक' ट्विटर पर टॉप हुआ ट्रेंड, पूरा दिन बवाल

शनिवार को लीक हुए पेपर को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा ताला लगाकर सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गई। सरकार के खिलाफ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हो रहा है, 'गहलोत वीक, पेपर लीक'।

RPRC Paper Leak: गहलोत वीक, पेपर लीक ट्विटर पर टॉप हुआ ट्रेंड, पूरा दिन बवाल
X

RPSC 2nd Grade Paper Leak: राजस्थान में आरपीएससी के सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने कई जगह प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं, पेपर लीक होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जहां शिक्षा मंत्री के आवास पर ताला जड़ने का प्रयास किया तो वहीं सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

इस मामले पर राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस परीक्षा को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कर रहे नकल गिरोहों को पकड़ा जा रहा है। अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक होने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया है। जल्द ही पेपर लीक मामले में सभी आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के घर का घेराव

इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस पेपर लीक मामले को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर का घेराव किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ताला लगाकर सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

ट्विटर पर चला यह ट्रेंड

सोशल मीडिया पर इस पेपर लीक को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। 'गहलोत वीक, पेपर लीक', हैशटैंग से यह ट्रेंड टॉप में चल रहा है। सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। सभी युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आम युवाओं के लिए जान दे देंगे, लेकिन युवाओं के आवाज को दबने नहीं देंगे।

सीएम गहलोत बोले- किसी के बहकावे में न आएं

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर निरस्त कर दिया गया है, जिससे मेहनत किए किसी भी युवाओं के साथ अन्याय ना हो। उन्होंने कहा कि बाकी की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होगी। सीएम ने कहा कि सरकार पेपर लीक करने वाले गिरोह को सख्त कार्रवाई करेगी और किस भी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानियों को महसूस कर सकता हूं, मै अपील करता हु कि किसी के बहकावे में न आएं और आगे की तैयारी रखें। सीएम ने कहा कि राजस्थान में मेहनती युवाओं को ही हक मिलेगा।

और पढ़ें
Haribhoomi Team

Haribhoomi Team

युवा पत्रकार राघवेन्द्र तिवारी हरिभूमि डिजिटल में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता शिक्षा के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के पहले पंक्ति में अपनी जगह बनाकर संस्थान का नाम रौशन किया। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वीडियो एडिटिंग एवं लेखन की विशेषज्ञता के लिए देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईएमएस नोएडा से जुड़े हैं।


Next Story