Rajasthan Panchayat Election Result : पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की बढ़त, झुंझुनूं में बीजेपी निर्दलीय से भी पिछड़ी
Rajasthan Panchayat Election Result : राजस्थान में चार चरणों में हुए पंचायत चुनावों के लिए आज नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। राजस्थान में आज 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा।

राजस्थान पंचायत समिति चुनाव
राजस्थान में चार चरणों में हुए पंचायत चुनावों के लिए आज नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। राजस्थान में आज 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा। ये चुनाव 21 जिलों में हुए थे। पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है। राजस्थान में सत्तारूढ़ पार्टी ने झुंझुनूं में सफलता का परचम लहराया है। कांग्रेस पंचायत समिति की 21 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही है। वहीं, भाजपा यहां निर्दलीय से भी पिछड़ गई है। बीजेपी के खाते में 7 सीटें गई हैं, जबकि 9 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में सफल रहे हैं।
जैसलमेर में राज्य के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के भाई अमरदीन फकीर को हार का मुंह देखना पड़ा है। वह बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े थे। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी जानब खान ने मात दी। वहीं बीकानेर के लुणकरनसर से भी नतीजे सामने आ गए हैं। यहां से जेल में बंद कैदी की जीत हुई है। महेंद्र सारस्वत वार्ड-14 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। पंचायती राज चुनाव से जुड़े ये दोनों परिणाम चौंकाने वाले माने जा रहे हैं।
इन प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर की मां सीता देवी व पत्नी हेमलता ने पंचायत समिति चुनाव जीता। जबकि अन्य चार रिश्तेदार वार्ड चुनाव हारे।
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भाई मनोहर आंजना निंबाहेड़ा पंचायत समिति के वार्ड-15 से 133 वोटों से विजय रहे
- प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीना की पत्नी इंद्रा मीना जिला परिषद वार्ड 3 से 2400 वोट से जीती
- विधायक महादेव सिंह के पुत्र डॉक्टर गिरिराज सिंह और पुत्रवधू मीनाक्षी सीकर की खंडेला पंचायत समिति में विजई घोषित हुए
- शिव विधायक अमीन खां के पोते व कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खां ने गडरारोड़ पंचायत समिति से 410 वोटों से जीत हासिल की
इन प्रत्याशियों को देखना पड़ा हार का मुंह
- वर्तमान भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की मां उगमा देवी भीलवाडा के जहाजपुर पंचायत समिति में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 1672 वोटों से हारीं
- श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के बेटे दुर्गा सिंह चुनाव हारे
- पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया की पत्नी विनोद और उनके पुत्र सीकर की खंडेला पंचायत समिति में चुनाव हारे
- पूर्व विधायक तगाराम चौधरी के पुत्र चैनाराम चौधरी और पुत्रवधू सिगरती देवी को बाड़मेर की बायतू पंचायत समिति में जनता ने नकारा, दोनों भाजपा प्रत्याशी थे
- कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण की पत्नी अजमेर के श्रीनगर पंचायत समिति से की हारी