Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार और कैदियों को करेगी रिहा

पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में बंद कैदियों को रिहा करने का सिलसिला भी जारी है।

उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय हुए संक्रमित, अभी तक 200 से ज्यादा कैदी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
X
उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय हुए संक्रमित, अभी तक 200 से ज्यादा कैदी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में बंद कैदियों को रिहा करने का सिलसिला भी जारी है। पंजाब सरकार कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में और कैदियों को अस्थायी रूप से रिहा करने जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके लिए कांग्रेस सरकार कुछ कैदियों की अस्थायी रिहाई के लिए संशोधन बिल ला रही है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अन्य बिल निजी क्लिनिकल प्रतिष्ठानों के विनियमन, निजी नशामुक्ति केंद्रों द्वारा दवाओं के वितरण पर नियंत्रण, औद्योगिक

विवाद और बालश्रम से संबंधित हैं। अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने 28 अगस्त को विधानसभा के आगामी एक दिवसीय सत्र में अध्यादेशों के अधिनियमन के लिए मंजूरी दी। सरकार ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के कारण, मंत्रिपरिषद ने पंजाब में अच्छे आचरण वाले कैदियों (अस्थायी रिहाई) संशोधन अध्यादेश, 2020 की पेशी को मंजूरी दे दी है। विधान के अधिनियमन से आपदाओं, महामारियों और अत्यधिक आपात स्थितियों में पैरोल की अवधि बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हजार के पार

राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 44,577 हो गई है। उधर, सोमवार को 1829 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28357 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को लुधियाना में 11, मोहाली में 8, जालंधर में 6, गुरदासपुर में 4, कपूरथला, मानसा व पटियाला में 3-3 और अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, नवांशहर व संगरूर में 1-1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

और पढ़ें
Next Story