जम्मू कश्मीर: नौगाम में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवानों ने दिया जवाब
जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। बारामुला जिला के नौगाम में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। वही दूसरे का अनंतनाग में भारतीय सेना ने 2 जवानों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह नौगाम सेक्टर में फायरिंग की गई। जिसके जवाब भारतीय सेना की तरफ से दिया जा रहा है। सेना में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार सुबह भारतीय सीमा पर मोर्टार दागे गए हैं और फायरिंग की जा रही है। जिसका भारतीय सेना के जवाब जवाब दे रहा है।
जानकारी देते हुए आगे बताया कि पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी है। इस गोलीबारी में भारतीय सेना की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई हानि या नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं बीते दिनों पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
इससे पहले बीती 22 जून को जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।