पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चा जांच में निकला नेगेटिव
हिमाचल के मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज नेरचौक के डॉक्टरों ने सिजेरियन से कोरोना पॉजिटिव महिला का करवाया प्रसव।महिला के बच्चे की जांच कराई तो बच्चा नेगेटिव निकला है। महिला कुल्लू जिले की रहने वाली है ।

X
Pradeep KumarCreated On: 17 Aug 2020 4:46 AM GMT
हिमाचल के मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज नेरचौक के डॉक्टरों ने सिजेरियन से कोरोना पॉजिटिव महिला का करवाया प्रसव।महिला के बच्चे की जांच कराई तो बच्चा नेगेटिव निकला है।
महिला कुल्लू जिले की रहने वाली है ।14 अगस्त को पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को नेरचौक अस्तपाल लाया गया था। कल डॉक्टरों की टीम ने किया इस महिला का सिजेरियन द्वारा बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित, बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है।
मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव का यह पहला मामला है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने यह जानकारी दी।
इस कार्य के लिए डॉक्टरों की थपथपाई पीठ, सभी को बधाई दी गई। लोंगों ने जमकर खुशी मनाई।बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बना ली है। कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story