पंचायत चुनाव में अब काेरोना पाॅजिटिव मतदाता भी कर सकेंगे मतदान
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव लोग भी अपना वोट डाल सकते हैं। इसके लिए अंतिम एक घंटे में मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों से सुझाव मांगे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव लोग भी अपना वोट डाल सकते हैं। इसके लिए अंतिम एक घंटे में मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों से सुझाव मांगे हैं। उक्त सुझावों से राज्य चुनाव आयोग को अवगत करवाया जाएगा। इस पर भी बात नहीं बनी तो पोस्टल बैलेट के विकल्प पर भी सोचा जाएगा, ताकि संक्रमण से बचा सके। हिमाचल चुनाव आयोग इस बार पंचायत चुनाव में मतपत्रों, जबकि नगर निकायों में ईवीएम का इस्तेमाल करेगा।
राज्य चुनाव आयोग पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनाव में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भी सख्ती से लागू करने की तैयारी में है। आयोग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए निर्देश तैयार करके जिला उपायुक्तों को भेजा है, ताकि कोई कमी रह गई हो तो अहम सुझाव भी मिल सकें।