Logo
election banner
बिलासपुर जिले में पुलिस और एनएसयूआई की संयुक्त टीम बूचड़ खाना ले जा रहे मवेशियों का रेस्क्यू किया।

संदीप करिहार-बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस और एनएसयूआई की संयुक्त टीम बूचड़ खाना ले जा रहे मवेशियों का रेस्क्यू किया। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा पचबहरा का है। 

Police Station Takhatpur
थाना तखतपुर

मिली जानकारी के अनुसार, मवेशी तस्कर ट्रक में भरकर 20 मवेशियों को मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई की संयुक्त टीम ने ग्राम छिरहा पचबहरा के पास उन्हें रोक लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाकी दो आरोपी मौके पर से फरार हो गए। 

गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल 

बता दें कि, गिरफ्तार तस्कर नाजिम शाह बेगी यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मवेशियों की तस्करी कर रहा था। पुलिस को इस क्षेत्र में मवेशियों की अवैध तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487