हरियाणा में दूसरे दिन भी IPS और HPS अधिकारियों का ट्रांसफर
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार को कमांडेंट, तृतीय आईआरबी, सुनारिया, रोहतक लगाया गया है।

तबादले
हरियाणा सरकार ने दूसरे दिन भी तुरंत प्रभाव से तीन आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार को कमांडेंट, तृतीय आईआरबी, सुनारिया, रोहतक लगाया गया है।
डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद डॉ. अंशु सिंगला, जिनके पास डीसीपी, मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त प्रभार भी है, को कुरुक्षेत्र का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। जींद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल को डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद लगाया गया है। साथ ही उन्हें डीसीपी, मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। कमांडेंट, तृतीय आईआरबी, सुनारिया, रोहतक एचपीएस अधिकारी बलजिंद्र सिंह को एसपी, पीटीसी, सुनारिया लगाया गया है।
वहीं सरकार ने तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी मंदीप सिंह बराड़ को हारट्रॉन का प्रबंध निदेशक तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मिशन निदेशक नियुक्त किया है।