Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Rohtak : ग्रामीण सफाईकर्मियों काे मिलेगा पीएफ का लाभ

विभाग एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने इस बारे में प्रदेश के सभी डीसी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि सफाईकर्मियों का वेतन में से पीएफ काटकर सरकार को अवगत करवाया जाए।

Rohtak : ग्रामीण सफाईकर्मियों काे मिलेगा पीएफ का लाभ
X
निशा नांदल, समन्यवक -स्वच्छ भारत मिशन रोहतक खंड व प्रदर्शन करते सफाई कर्मी ( फाइल फोटो)

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

करीब चौदह-पंद्रह साल से गांवों की सफाई का बीड़ा उठाए ग्रामीण सफाईकर्मियों (Rural sweepers) के लिए खुश खबरी है। अब इन्हें सरकार पीएफ का लाभ देगी। विभाग एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने इस बारे में प्रदेश के सभी डीसी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि सफाईकर्मियों का वेतन में से पीएफ काटकर सरकार को अवगत करवाया जाए। पीएफ जमा होने के बाद सफाईकर्मियों को पेंशन समेत दूसरी सुविधाओं का लाभ मिल जाएगा। पीएफ की मांग कई वर्षाें से सफाईकर्मी कर रहे थे।

जिले में एक 139 पंचायतें हैं। सभी पंचायतों में सफाईकर्मी कार्यरत हैं। प्रत्येक कर्मचारी को इस समय साढ़े 12 हजार रुपये प्रति महीना वेतन दिया जा रहा है।इस वेतन का 10 प्रतिशत पैसा पंचायत विभाग सफाईकर्मी के पीएफ खाते में जमा करवाएगा। और इतनी ही राशि सरकार की तरफ से पीएफ खाते में पैसा जमा करवा दिया जाएगी। सरकार के आदेश मिलने के बाद

पीएफ खाते खुलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रोहतक जिले में साढ़े तीन सौ ग्रामीण सफाईकर्मी हैं। अब इन परिवारों को पीएफ का लाभ मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि 4 सितंबर 2019 को पीएफ लागू करने का पंचायत विभाग ने पत्र जारी किया था। उसके बाद पीएफ लागू करने के लिए लिए वित्त विभाग से मंजूरी के नाम पर 4 माह गुजार दिए। 9 जनवरी को वित्त विभाग ने भी मंजूरी दे दी तथा 17 मार्च को विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव ने ईपीएफ लागू करने बारे पत्र जारी कर दिया। इसके बाद भी जिले के किसी ब्लाक में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को इपीएफ के दायरे में शामिल नहीं किया गया है। सफाईकर्मियों ने पिछले दिनों सरकार को फिर से अवगत करवाया कि सरकारी आदेश होने के बाद भी पंचायत पीएफ का पैसा पीएम खाते खुलवाकर जमा नहीं करवा रही हैं।

खाते खुलवाएंगे

सफाईकर्मियों को सरकार अब पीएम का लाभ देगी। इस बारे में विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने निर्देश जारी करके कहा है कि जल्द से जल्द ग्रामीण सफाईकर्मियों के पीएफ खाते खुलवाए। -निशा नांदल, समन्यवक -स्वच्छ भारत मिशन रोहतक खंड

और पढ़ें
Next Story