कार-ट्राला की टक्कर में एक की मौत, चार घायल
दुर्घटना गुरुवार प्रात: 5-6 के बीच की है और यह सभी राजस्थान के पड़ोसी गांव बसई के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने फरार ट्राला चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज, नारनौल। निजामपुर रोड पर जोरासी गांव के बस स्टैंड के समीप कार एवं ट्राला के बीच हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
दुर्घटना गुरुवार प्रात: 5-6 के बीच की है और यह सभी राजस्थान के पड़ोसी गांव बसई के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने फरार ट्राला चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी मुताबिक बसई निवासी बलकेश पुत्र रणबीर सिंह नेवी में कार्यरत है तथा वह बीती रात को छुट्टी लेकर परिवार समेत दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। बलकेश को एयरपोर्ट से लेने के लिए बसई गांव से करीब 22 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र रामसिंह राजपूत कार लेकर दिल्ली गया था। एयरपोर्ट से चलकर कार जब गांव बसई से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर थी, तभी कार की जोरासी के बस स्टैंड के समीप ट्राला से टक्कर हो गई।
इस टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस टक्कर में कार चालक मुकेश राजपूत की मौत हो गई, जबकि बलकेश, उसकी पत्नी राजेश के अलावा इनके ढाई की बच्ची एवं चार माह का बच्चा घायल हो गए।
इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर ट्राला चालक ट्राले को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की और ट्राला को काबू किया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर सड़क से ट्राला व कार को सड़क किनारे कराया। पुलिस ने बलकेश के बयान पर ट्राला के फरार अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।