हरियाणा : राजभवन की तरह अब सीएम आवास पर भी रोजाना होगा ध्वजारोहण
ध्वजारोहण का यह कार्य हरियाणा राजभवन की तर्ज़ पर शुरू किया गया है, सायंकाल के समय नित्य ध्वजावतरण किया जाएगा।

X
Manoj JangraCreated On: 21 Jun 2021 2:45 PM GMT
राजभवन की तर्ज़ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास पर भी अब हर रोज़ सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सोमवार सुबह ध्वजारोहण के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिरंगे को सलामी दी और पुलिस के जवानों ने इस अवसर पर ध्वजारोहण की धुन बजाई। ध्वजारोहण का यह कार्य हरियाणा राजभवन की तर्ज़ पर शुरू किया गया है, सायंकाल के समय नित्य ध्वजावतरण किया जाएगा। राजभवन में रोजाना ध्वजारोहण किया जाता है अब रोजाना सीएम आवास पर भी ध्वजारोहण का फैसला लिया गया है।
Next Story