Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फतेहाबाद : तहसील कर्मचारी पर फर्द के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप, किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

किसान संघर्ष समिति पगड़ी संभाल जट्टा के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां बिन रुपये रजिस्टरी, फर्द व केसीसी तक नहीं निकाली जाती।

फतेहाबाद : तहसील कर्मचारी पर फर्द के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप, किसानों ने किया रोष प्रदर्शन
X

रतिया। तहसील कार्यालय में शिकायत करते मनदीप सिंह और अन्य।

हरिभूमि न्यूज. रतिया। तहसील कार्यालय में एक कर्मचारी पर रजिस्टरी, फर्द व केसीसी के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी गई, तो वे तहसील कार्यालय पर ताला जड़ देंगे।

किसान संघर्ष समिति पगड़ी संभाल जट्टा के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान, ब्लाक प्रधान गुरुप्यार बाड़ा, जगसीर खोखर, सुखदीप, प्रेम खोखर, इंद्रजीत व पाल ने कहा कि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां बिन रुपये रजिस्टरी, फर्द व केसीसी तक नहीं निकाली जाती। कर्मचारी सरेआम धमकी देते है कि रिश्वत नहीं दी, तो उनकी रजिस्टरी में खामी निकाल दी जाएगी। ऐसे ही केसीसी के नाम पर 100-100 रुपये लिये जा रहे हैं। जानबूझ कर भीड़ जमा की जाती है ताकि लोग काम करवाने के लिए रिश्वत दें। दलालों के नाम पर सरेआम मोटी रिश्वत ली जाती है।

ऐसे ही एक कर्मचारी को रिश्वत मांगते पकड़ा। पहले तो अधिकारियों की धौंस दिखाने लगा, लेकिन बाद में जब सबूत दिखाए तो नरम पड़ गया और माफी मांगने लगा। उन्होंने कहा कि इसमें अकेला कर्मचारी शामिल नहीं है, हिस्सा उपर तक जाता है। वे पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगे। नायब तहसीलदार परमजीत सिंह ने कहा कि उनके पास लिखित में शिकायत नहीं आई है। किसान लिखित में शिकायत करते हैं, तो वे कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सबूत जुटाकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

और पढ़ें
Next Story