Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भूकंप से हिली दक्षिण हरियाणा की धरती

भूकंप (Earthquake) के झटके दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों में महसूस किए गए, जिनमें झज्जर बहादुरगढ़, नारनौल, गुरुग्राम, रेवाड़ी सहित कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए।

Earthquake: शुक्रवार को पांच राज्यों में आया भूकंप, जोन 5 में हो सकती है बड़ी तबाही
X
Earthquake: शुक्रवार को पांच राज्यों में आया भूकंप, जोन 5 में हो सकती है बड़ी तबाही

हरियाणा। एक बार फिर भूकंप के झटके ने शुक्रवार शाम को दक्षिण हरियाणा (South Haryana) की धरती को हिला कर रख दिया। ये झटके दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों में महसूस किए गए, जिनमें झज्जर बहादुरगढ़, नारनौल, गुरुग्राम, रेवाड़ी सहित कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए।

शुक्रवार शाम 7 बजे रेवाड़ी की धरती भूकंप (Earthquake) से हिल गई। रेवाड़ी में तो खासकर भूकंप के झटके काफी तेज रहे। क्योंकि इससे पूर्व कभी भी रेवाड़ी की धरती भूकंप के कारण इतनी तेज नहीं हिली। भूकंप का केन्द्र रेवाड़ी के साथ लगता राजस्थान का अलवर जिला रहा। महज कुछ किलो मीटर की दूरी पर भूकंप का केन्द्र होने की वजह से ही रेवाड़ी में भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के कारण अभी किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली। भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है।

दरअसल, शुक्रवार की शाम ठीक सात बजे का समय था। अधिकांश ऑफिस बंद हो चुके थे। धीरे-धीरे दुकानें भी बंद हो रही थी। इसी बीच जबरदस्त तरीके से धरती हिलती हुई दिखाई दी। आलीशान बिल्डिंग भी हिलती हुई दिखाई दी। कुछ सेकंड के लिए तो माने लोगों की सांसे ही हिल गई। एका-एक शोर हुआ और लोग घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।

भूकंप के तेज झटकों से हर कोई सहम उठा। भूकंप के झटकों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ सेकंड के लिए बिल्डिंग हिलती हुई दिखी। लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन चंद सेकंड में ही पता चल गया कि भूकंप के झटकों के कारण धरती हिली है। हालांकि भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है, लेकिन इसका केन्द्र पड़ौसी जिले अलवर में होने के कारण रेवाड़ी में झटके काफी तेज महसूस किए गए।

शहर निवासी 70 वर्षीय रणधीर सिंह, 80 वर्षीय राजबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जिदंगी के बिताए सालों में भूकंप के झटके तो काफी बार महसूस किए है, लेकिन जितनी तेज धरती शुक्रवार को हिली इससे पहले ऐसे भूकंप के झटके कभी नहीं देखे। भले ही कुछ सेकंड के लिए भूकंप आया, लेकिन ये भूकंप के झटके हमे ही नहीं, बल्कि युवा उम्र के लोगों को भी हमेशा याद रहेंगे।

और पढ़ें
Next Story