Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कॉलेजों में अब सभी को देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क, दाखिला लेने से पहले विद्यार्थी जान लें ये निर्देश

एक खास बात जो ध्यान देने लायक है वो यह कि ऑनलाइन फार्म भरने के बाद अगर उसमें कोई खामी रह जाती है तो वह कॉलेज की वैरीफिकेशन कमेटी ठीक कर पाएगी।

कॉलेजों में अब सभी को देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क, दाखिला लेने से पहले विद्यार्थी जान लें ये निर्देश
X

पंकज भाटिया : रोहतक

कालेज में यूजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर इस बार हर विद्यार्थी को शुल्क देना होगा। ऐसा पहले नहीं होता था, इससे पहले केवल लड़कों के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज था। इसके अलावा एक खास बात जो ध्यान देने लायक है वो यह कि ऑनलाइन फार्म भरने के बाद अगर उसमें कोई खामी रह जाती है तो वह कॉलेज की वैरीफिकेशन कमेटी ठीक कर पाएगी। डीएचई ने एटिट का ऑप्शन इस बार शुरू से ही उपलब्ध करवा दिया है। हालांकि 2022-23 के दाखिले के लिए पोर्टल कब खुलेगा इस बारे में अधिसूचना जारी नहीं की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सीबीएसई का बारहवीं का परीक्षा परिणाम आना बाकी है।

पहले रिजेक्शन लगाती थी कमेटी

यहां ये भी बता दें कि एटिट का ऑप्शन शुुरुआत में देने से विद्यार्थियों और महाविद्यालयों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि दाखिलों के समय जब विद्यार्थी फार्म भरते हैं तो उसमें कई बार मोबाइल नंबर गलत भरा जाता है, इतना ही नहीं कई बार माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में भी गलती हो जाती है। इसके अलावा और भी कई ऐसी गलतियां होती हैं जिनको वैरीफिकेशन कमेटी रिजेक्शन लगाकर भेजती थी जिसके बाद विद्यार्थी अपनी लॉग इन आईडी से उसे खोलकर ठीक करता था। अब ये काम कॉलेज वैरीफिकेशन कमेटी खुद कर सकेगी।

सब्जेक्ट कंबीनेशन पांच कॉलेजों में भर सकेंगे

वहीं एक और नई गाइडलाइन जो विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है वो ये कि इस बार छात्र पांच कोर्स, सब्जेक्ट कंबीनेशन सलेक्ट कर सकेंगे। इससे पहले मेरिट से बच्चे का नाम केवल इस वजह से हट जाता था कि उसने जो सब्जेक्ट कंबीनेशन भरा है वह पहले कॉलेज जो उसने फार्म में भरा है उसमें मेरिट बच्चे की प्रतिशत से ज्यादा चली गई, लेकिन अब अगर अन्य चार कॉलेज जो विद्यार्थी ने भरे हैं उसमें वह मेरिट में है और सब्जेक्ट कंबीनेशन वहां हैं तो विद्यार्थी वहां दाखिला ले पाएगा।

17, 28, 26 जून व 1 जुलाई को हुई बैठक

बता दें कि ऑनलाइन दाखिलों को लेकर प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक गत 17, 28, 26 जून और एक जुलाई को हुई थी, जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की गई। उसमें ये तय हुआ कि यूजी में दाखिलों के लिए जब विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाएगा उस समय उसे शुल्क देना होगा, हालांकि यह राशि कितनी होगी ये अभी तय नहीं किया गया है।

डीएचई की गाइड लाइन मान्य होगी

अब विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा। साथ ही एडिट ऑप्शन शुरुआत से उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी क्योंकि विद्यार्थियों द्वारा फार्म में भरी गई त्रुटियां वैरीफिकेशन कमेटी ठीक कर पाएगी। दाखिलों के लिए जो भी डीएचई की गाइडलाइन आएंगी उन्हीं के आधार पर ही काम किया जाएगा। -डॉ. राकेश, प्राचार्य नेकीराम कॉलेज

और पढ़ें
Next Story