Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जींद : कारोबारी ने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा...

मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में अधिवक्ता समेत दो लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

जींद : कारोबारी ने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा...
X

मृतक का पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी तथा परिजन। 

जींद। पिल्लूखेड़ा के कारोबारी ने बीती रात अपने कार्यालय में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में अधिवक्ता समेत दो लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतक की बहन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव मालश्रीखेड़ा निवासी रणधीर (42) प्रोपर्टी, हैचरी तथा पेट्रोलियम का व्यवसायी था। जिसने बीती रात अपने पिल्लूखेड़ा स्थित कार्यालय में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें बताया गया है कि रणधीर की वर्ष विस चुनाव में गांव भम्भेवा निवासी जयबीर से जान पहचान हुई थी। जयबीर ने उसे भम्भेवा एरिया में जमीन खरीदने की बात कही। जिस पर रणधीर ने जयबीर को 50 लाख रुपये का चेक जमीन खरीदने के लिए दे दिया। लंबे समय तक जब जयबीर जमीन का सौदा नहीं कर पाया तो रणधीर ने अपने चेक वापस मांगा। जिस पर जयबीर ने चेक देने से मना कर दिया और एक अधिवक्ता के साथ मिल कर बैंक में चेक लगा दिया। जो बाउंस हो गया। जिसके बाद अधिवक्ता के साथ मिलकर रणधीर के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी। 14 अक्टूबर को रणधीर की सफीदों अदालत में उसी मामले की पेशी थी।

आरोप है कि जयबीर तथा अधिवक्ता ने रणधीर को धमकाया भी। पेशी से लौटने के बाद रणधीर ने अपने कार्यालय में पहुंच कर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतक की बहन सुनीता की शिकायत पर जयबीर तथा अधिवक्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें अधिवक्ता समेत दो लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story