झगड़े की काॅल पर पहुंची पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, बाप-बेटा गिरफ्तार
नई दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में झगड़े की कॉल पर पहुंची पुलिस टीम पर बाप बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दो मिनट में वर्दी उतारने की धमकी दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैंद हुई है।

नई दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में झगड़े की कॉल पर पहुंची पुलिस टीम पर बाप बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दो मिनट में वर्दी उतारने की धमकी दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैंद हुई है।
मामले की सूचना मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अनिल बंसल और अभिषेक बंसल है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी (रोहिणी) प्रमोद कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 7:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बुध विहार स्थित माहि डिजिटल स्टूडियो पर झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पीएसआई गौरव त्यागी व कांस्टेबल गौरव मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे गौरव ने देखा कि वहां काफी भीड़ लगी हुई थी और दोनों आरोपी वहीं खड़े थे।
जांच में उन्हें पता चला कि खानपुर साकेत निवासी रोहित का ढाई लाख रुपए का कैमरा अनिल बंसल ने ले लिया था। किसी पार्टी को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। दोनों पार्टी आपस में बात कर रही थी। इस दौरान अनिल ने गालियां देनी शुरू कर दी।
आरोप है कि उसने मौके पर आए कांस्टेबल धर्मपाल को भी गाली देते हुए कहा कि दोनों की दो मिनट के अंदर वर्दी उतरवा दूंगा। देखते -देखते अनिल ने गौरव पर हेल्मेट फेंककर मारा और गौरव को धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया। इसी दौरान गौरव के हाथ में कुछ नुकीली चीज लग गई। जिससे गौरव लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। बीट अफसर ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों पर काबू पाया।
थाने में दी एसएचओ को धमकी
बाप-बेटे को थाने लाने के आरोपी अभिषेक ने थाने में आकर गालियां देनी शुरू कर दी। शोर सुनकर एसएचओ व अन्य स्टॉफ अपने कमरे से बाहर आया। तो आरोपी ने एसएचओ को कहा कि तेरे जैसे एसएचओ बहुत आये और चले गए हैं। तू हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता है। यूं चुटकियों में बदलवा देगें। कहां जाएगा पता भी नहीं चलेगा।
पत्नी ने थाने पहुंचकर किया हंगामा
अनिल की पत्नी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। आरोप है कि उन्होंने भी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की।