गुरुग्राम : सोहना एक्सप्रेसवे पर स्कूली बच्चों से भरी बस ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक बुरी तरह घायल
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे (Gurugram-Sohna Expressway) पर एक प्राइवेट स्कूल (Private School) की बस और ट्रैक्टर (Tractor Trolley) के बीच हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) का मामला सामने आया है।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे (Gurugram-Sohna Expressway) पर एक प्राइवेट स्कूल (Private School) की बस और ट्रैक्टर (Tractor Trolley) के बीच हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) का मामला सामने आया है। इस हादसे में स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं। गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ उस वक्त बस में कई छोटे बच्चे बैठे थे, जिनमें से किसी को चोट नहीं आई।
हालांकि इस हादसे में स्कूल बस के चालक को चोट लग गई। जिनको पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। वही एक स्कूल कर्मचारी ने कहा है कि जब हादसा हुआ था उस समय बस में बच्चे सवार थे लेकिन वे सब सुरक्षित हैं। लेकिन बस चालक (Bus Driver) को मामूली चोटें आई हैं।
हरियाणा: गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे पर एक निजी स्कूल बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
स्कूल कर्मचारी ने बताया, "बस में बच्चे सवार थे लेकिन वे सुरक्षित हैं। चालक को हल्की चोट आई है।" pic.twitter.com/Iu0j5UygjC
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 8:15 बजे सोहना रोड पर सोहना एक्सप्रेस-वे के पास हुई। जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी की बस जब जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, उसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई हैं।