Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दिल्लीवासी हो जाएं सावधान अगर घर में डेंगू का लार्वा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई, MCD ने किया ये फैसला

दिल्ली में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दें दी हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में झमाझम बारिश (torrential rain) का दौर जारी हैं। इसी बीच अब दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने इसे लेकर सख्त फैसले लेने की तैयारी कर ली है। अगर आपके घर में डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं तो अब आपको 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा।

दिल्लीवासी हो जाएं सावधान अगर घर में डेंगू का लार्वा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई, MCD ने किया ये फैसला
X

दिल्ली में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दें दी हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में झमाझम बारिश (torrential rain) का दौर जारी हैं। इसी बीच अब दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने इसे लेकर सख्त फैसले लेने की तैयारी कर ली है। अगर आपके घर में डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं तो अब आपको 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा।

1975 के बाद यह पहला मौका है जब नगर निगम ने जुर्माने की राशि बढ़ाने का फैसला किया है। यदि आपके घर या निजी प्रतिष्ठान, निर्माण स्थल में लार्वा पाए जाते हैं, तो 10 गुना अधिक जुर्माना देना होगा। पिछले साल डेंगू के रिकॉर्ड 9613 मामलों के साथ 23 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली में इस साल भी डेंगू पैर पसार रहा है। इसके बाद एमसीडी (MCD) ने यह फैसला लिया है।

निर्माण स्थलों या निजी संस्थानों में पाए जाने वाले डेंगू (Dengue) के लार्वा पर एक लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, जबकि घरों में पाए जाने वालों पर 1000 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साल 2017 से अब तक के 6 साल के सारे रिकॉर्ड देखे जाएं तो इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इन सबके बीच दिल्ली में एकीकृत एमसीडी ने डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। एमसीडी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। वहीं, एमसीडी (MCD) द्वारा लाइसेंस शुल्क और अन्य करों की दरें बढ़ाने के बाद अब दिल्ली में लार्वा पाए जाने पर जुर्माने की राशि को 10 गुना तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

और पढ़ें
Next Story