Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi: रोहिणी कोर्ट में आपस में भिड़े महिला व पुरुष वकील, मुकदमा दर्ज

रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर में गुरुवार को एक महिला व पुरुष आपस में भिड़ गए। इस झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं महिला वकील की शिकायत पर प्रशांत विहार पुलिस (Prashant Vihar Police) ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

rohini court
X

रोहिणी कोर्ट में आपस में भिड़े महिला व पुरुष वकील। 

रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर में गुरुवार को एक महिला व पुरुष आपस में भिड़ गए। इस झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं महिला वकील की शिकायत पर प्रशांत विहार पुलिस (Prashant Vihar Police) ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में दोनों वकील एक दूसरे को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। कोर्ट परिसर में मौजूद लोग व दूसरे वकील बीच बचाव के लिए आते हैं। बावजूद इसके दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहते हैं। महिला वकील नेहा गुप्ता का कहना है कि वह गुरुवार को रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के सामने खड़ी थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला वकील ने कहा कि विष्णु कुमार शर्मा कोर्ट नंबर-113 के पास आये और उन्हें कस कर पकड़ लिया। जब वह छुड़ाने की कोशिश करने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के चलते उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आई। गुरुवार रात को मेडिकल करवाने के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला वकील की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रशांत विहार पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...CM केजरीवाल और LG के बीच फिर तकरार, धरने पर बैठे AAP मंत्री, ये है मामला

और पढ़ें
Abhinav Raj

Abhinav Raj

अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…


Next Story