कांग्रेस के प्रदर्शन में उमड़ी भीड़, जेबकतरों की निकल पड़ी : कइयों की जेबें कटीं, कुछ के मोबाइल पार, एक नेताजी को लग गया 50 हजार का फटका...
कांग्रेस के प्रदर्शन में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने कार्यकर्ताओं के कई महंगे मोबाइल, कैश ले उड़े। इतना ही नहीं कांग्रेस के एक पदाधिकारी के जेब से किसी ने 50 हजार रुपए पार कर दिए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज जेबकतरों की चांदी हो गई। सत्ताधारी पार्टी के नेतागण बड़ी संख्या में एक जगह पर एकत्र थे। केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर पार्टी का प्रदर्शन था। कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं के मंच पर पहुंचते ही इस कदर जोश में आए कि अपनी जेब तक का होश न रहा। बस फिर कया था जेबकतरे तो बस ऐसे ही मौके की तलाश में रहते हैं। जिसके हाथ जहां तक पहुंचे वही ले उड़ा... कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की थोड़े-मोड़े पैसे या मोबइल वगैरह गए तो उनहोंने सीरियसली नहीं लिया। लेकिन एक नेताजी के पाकिट से तो 50 हजार रुपये पार हो गए। रायपुर जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा की जेब से किसी ने 50 हजार रुपए पार कर दिए। नेताजी ने सविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखा दी। अब पुलिस जांच में जुटी है।
आज कांग्रेस का था देशभर में प्रदर्शन
दरअसल बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने कार्यकर्ताओं के कई महंगे मोबाइल, कैश ले उड़े। इतना ही नहीं कांग्रेस के एक पदाधिकारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा की जेब से किसी ने 50 हजार रुपए पार कर दिए। अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।