घर में साड़ी से लटकी मिली युवक की लाश हत्या या आत्महत्या जांच का विषय
भैयाथान के बाजार गली में आज सुबह एक युवक की घर मे ही फांसी से लटकी हुई लाश मिली। परिजनों ने बताया की शाम को युवक घर आया उसके बाद अपने रुम में चला गया सुबह होने पर दरवाजा नही खोलने पर उपर के छप्पर को हटा कर देखने पर युवक की लाश फांसी से लटकी हुई दिखी। पढ़िए पूरी ख़बर।

X
Vinod DongreCreated On: 19 Nov 2021 8:29 AM GMT
भैयाथान: बाजार गली वार्ड क्रमांक 7 में आज सुबह एक युवक की घर मे ही फांसी से लटकी हुई लाश मिली। मृतक के परिजनों ने बताया की शाम को युवक घर आया उसके बाद अपने रुम में चला गया सुबह होने पर दरवाजा खोलवाने पर भी नही खोलने पर उपर के छप्पर को हटा कर देखने पर युवक की लाश फांसी से लटकी हुई दिखी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने मृतक के बॉडी को pm के लिये भेजा। पुलिस द्वारा बताया गया की प्रथम दृष्टी में मामला आत्महत्या का लग रहा बाकी जाँच की जा रही है । मृतक का नाम दिलीप सिंह उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है।
Next Story