Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बच नहीं पाएंगे सीमाई जिलों के अपराधी : चार राज्यों की पुलिस ने मिलकर बनाया प्लान... अब एक राज्य से दूसरे राज्य में भागना होगा मुश्किल

इंटर स्टेट रणनीति तय की जा रही है, जिसमें सामूहिक प्रटोलिंग, चेकिंग के साथ और सभी क्रिया-कलापों में आपसी सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा सड़क हादसों में भी आपसी सहयोग के साथ मदद की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...

बच नहीं पाएंगे सीमाई जिलों के अपराधी : चार राज्यों की पुलिस ने मिलकर बनाया प्लान... अब एक राज्य से दूसरे राज्य में भागना होगा मुश्किल
X

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अंतरराज्यीय अपराध और अपराधियों दोनो पर रोक लगाने के लिए पुलिस एक नई रणनीति पर अमल कर रही है। बलरामपुर पुलिस की पहल करने पर वाड्रफनगर में अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई, इस समन्वय बैठक में यूपी के अलावा एमपी और झारखंड पुलिस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि इंटर स्टेट रणनीति तय की जा रही है, जिसमें सामूहिक प्रटोलिंग, चेकिंग के साथ और सभी क्रिया-कलापों में आपसी सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा सड़क हादसों में भी आपसी सहयोग के साथ मदद की जाएगी। यूपी के सोनभद्र जिले के एसपी डॉ एस वीर सिंह का कहना है कि यह बैठक बहुत खास थी। जो अपराधी दूसरे राज्यों में छिप जाते हैं, आगे उसकी सूची बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

अपराधियों के लिए छुपना अब हुआ मुश्किल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा तीन राज्यों को छूती है, यहां के अपराधी अपराध कर एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाते हैं। फिर पुलिस के लिए उनको खोज निकालना एक चुनौती बन जाती है। इसके साथ सड़क के रास्ते तस्करी भी पुलिस के लिए चुनौती है। बताया जा रहा है कि इन पर समन्वय बनाने बैठक में चर्चा हुई है।

और पढ़ें
Next Story