Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ़ : एम्स से भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तलाश में जुटी पुलिस

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर लापरवाही का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

छत्तीसगढ़ : एम्स से भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तलाश में जुटी पुलिस
X

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी बीच रायपुर एम्स से एक पॉजिटिव मरीज के भागने की खबर आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फरार मरीज की तलाश में जुट गई है। इस मसले में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर लापरवाही का आरोप लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के हनोदा का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मरीज पहले एम्स से अपने गृह ग्राम पहुंचा। फिर गली में लगे बेरिकेडिंग को तोड़कर बाईक लेकर फरार हो गया। डायल 112 उसका पीछा कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरीज़ के भागने के दौरान कन्टेंनमेंट जोन में निगरानी के लिए जिस सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। वह मौके से नदारद था, जिसका फायदा उठाकर वह व्यक्ति भाग निकला।

और पढ़ें
Next Story