छत्तीसगढ़ : 'इमरजेंसी सर्विसेस' की गाड़ी में 12.60 लाख का गांजा ? पुलिस को देख भागे आरोपी
पुलिस को चकमा देने के लिए शीशे पर अति विशेष सेवा लिखकर आरोपी कर रहे थे तस्करी। पढ़िए पूरी खबर-

गरियाबंद। कोरोना को लेकर देश भर में संवेदनशील हालात है। इस बीच तस्कर गांजा की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने गांजा तस्करों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। गरियाबंद जिले में गांजा जब्ती की बड़ी कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए शीशे पर अति विशेष सेवा लिखकर आरोपी तस्करी कर रहे थे।
यह मामला छुरा के पास का है, जहां पुलिस ने 12 लाख 60 हजार का गांजा सहित बोलेरो वाहन जब्त किया है। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने शीशे पर अति विशेष सेवा रायपुर नगर पालिका निगम रायपुर लिख रखा था। आरोपी जब छुरा के पास पहुंचे तो पुलिस पेट्रोलिंग को देखकर भय से भाग खड़े हुए।
छुरा को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के बाद बेरीकेटिंग की गई है आरोपी जब यहां पहुंचे तो बेरीकेट व पुलिस स्टाफ को देखकर भाग गये। पुलिस ने 12 लाख 60 हजार का गांजा समेत बोलेरो को जब्त कर लिया है।