कई बार जेल गया फिर भी नहीं सुधरा : इंस्टा में लाइव वीडियो जारी कर फैला रहा था दशहत, पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश
सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव वीडियो जारी कर दशहत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले 2 बार जेल जा चुका है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मेंसोशल मीडिया के माध्यम से लाइव वीडियो जारी कर दशहत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले 2 बार जेल जा चुका है।मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ इंस्टाग्राम में पोस्ट किया वीडियो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में लक्ष्मण दीप नामक व्यक्ति ने अश्लील शब्दों का इस्तमाल करते हुए अपने पास रखें कट्टा और जिंदा कारतूस को दिखाते हुए अपने आईडी से लाइव वीडियो जारी कर दशहत फैला रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस और सायबर यूनिट की टीम ने 23 वर्षीय लक्ष्मण दीप की पतासाजी कर उसे गुढ़ियारी से पकड़ा।
एमपी के दो लोगों से लिया था हथियार
पूछताछ करने पर आरोपी लक्ष्मण ने बकई बार जेल गया फिर भी नहीं सुधरा : इंस्टा में लाइव वीडियो जारी कर फैला रहा था दशहत, पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाशया कि कट्टा और जिंदा कारतूस को मध्य प्रदेश के सतना के दो व्यक्तियों से बिलासपुर में लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है। आरोपी लक्ष्मण दीप को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
