Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

MLA तेजस्वी यादव और MP पशुपति पारस की खोज शुरू, ढूंढने पर मिलेगा इतने रुपये का ईनाम

कोरोना संकट के बीच लोगों को अपने-अपने नेताओं से उम्मीदें हैं। इस बीच राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव और हाजीपुर के एलजेपी सांसद पशुपति पारस के अपने-अपने क्षेत्रों में नहीं होने पर पोस्टर लग गए हैं। राजद ने मामले पर दी सफाई है, वहीं भाजपा ने निशाना साधा है।

posters tejashwi yadav pashupati paras missing announced reward rs 5100 for searching Bihar Coronavirus latest update
X

विधायक तेजस्वी यादव और हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस की खोज शुरू।

कोरोना संकट के बीच बिहार में लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों के सामने मरीजों के इलाज, अन्य स्वास्थय सुविधाओं के साथ-साथ रोजी-रोटी का संकट भी आकर खड़ा हो गया है। इन हालातों के बीच बिहार की जनता अपने-अपने जनप्रतिनिधियों से मदद की उम्मीद लगाए बैठी और इसलिए उनको तलाश रही है। इस कड़ी में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव के गुमशुदगी के पोस्टर लग गए हैं।

जानकारी के अनुसार राघोपुर विधानसभा क्षेत्र (Raghopur Assembly Constituency) में लगे इन पोस्टर (posters) में लिखा है कि लापता राघोपुर के विधायक माननीय तेजस्वी यादव (MLA Tejashwi Yadav) और लापता हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस (Hajipur MP Pashupati Paras), इसके बाद दोनों की फोटो भी लगी है। दोनों नेताओं की फोटो के नीचे लिखा है कि चुनाव जीतने के बाद ये दोनों माननीय अपने-अपने क्षेत्रों से गायब हैं। इस कोरोना महामारी में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हालचाल पूछने की चिंता नहीं है। क्षेत्र की जनता इन लोगों को खोज रही है। जिन भाइयों को ये मिले, उन्हें 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

आपको बता दें कोरोना वायरस (Corona virus) पर काबू पाने के लिए बिहार में इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लागू है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, हर तरह की समस्या से जूझ रहे हें। लोगों को कोरोना महामारी (Corona epidemic) से जूझते हुए संसाधन कम पड़ रहे हैं। इस बीच लोगों को उनके नेताओं से भी उम्मीदें हैं। पर संकटकाल में भी गायब देखकर लोग लापता नेताओं के पोस्टर चिपका रहे हैं।

राघोपुर क्षेत्र में तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाए जाने के बाद राजद (RJD) ने बचाव करते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों से कोरोना काल में लोगों को मदद करने के लिए कहा है। सभी विधायक लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। तेजस्वी यादव भी अपने क्षेत्र में जनता का ख्याल रखे हुए हैं। लोगों की हर कमी को पूरा कर रहे हैं।

दूसरी ओर भाजपा (BJP) प्रवक्ता राम सागर सिंह का कहना है कि जब भी बिहार में समस्या आती है तो तेजस्वी यादव का गायब होना नई बात नहीं है। तेजस्वी यादव केवल ट्वीट करना जानते हैं। उनको अपने क्षेत्र के लोगों को कोई चिंता नहीं है। इसलिए वो ऐसे संवेदनशील मौके पर भी जनता से दूर हैं।

और पढ़ें
Next Story