Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश कुमार आज शाम को 5 जिलों के लोगों से करेंगे वर्चुअल संवाद
Bihar Assembly Elections 2020: जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शाम को 6 जिलों के लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे। वहीं वे मंगलवार को 5 जिलों के लोगों से जुड़ेंगे।

जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार
Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के लिये पहले चरण की वोटिंग में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। यानि कि करीब 16 दिनों बाद सूबे में पहले चरण के लिये मतदान होगा। जिसको लेकर जदयू सूबे में जनता को अपनी ओर करने के लिये जी-जान से जुटी नजर आ रही हैं। जानकारी है कि आज शाम को 5 बजे जदूय अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार 6 जिलों के लोगों को वर्चुअल संवाद के जिरिये संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि नीतीश कुमार के इस वर्चुअल संवाद से 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोग वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जुड़ेंगे और सीएम नीतीश कुमार को सुनेंगे। इस बात की जानकारी जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन के ट्वीट के माध्यम से दी है। राजीव रंजन ने कहा कि इसके साथ ही जदयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जायेगी। आपको बता दें नीतीश कमार के आज होने वाले वर्चुअल संवाद में सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सर्यूगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मौजूद रहेगी।
नीतीश कुमार कल सुबह 11 बजे 5 जिलों के लोगों से करेंगे वर्चुअल संवाद
इसके अलावा जदयू अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को यानि कि 13 अक्टूबर की सुबह 11 बजे 5 जिलों के लोगों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के इस वर्चुअल संवाद में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहेंगे। जो नीतीश कुमार के संबोधन को सुनते हुये नजर आयेंगे। बताया जाता है इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान मोकामा, मसौढी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों की जनता मौजदू रहेगी।