Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी का बड़ा बयान, एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश कुमार को स्वीकार करेगा
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी का बड़ा बयान सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी ने कहा है कि एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश कुमार को स्वीकार करेगा।

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी का बड़ा बयान सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी ने कहा है कि एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश कुमार को स्वीकार करेगा।
संजय जायसवाल ने कही ये बात
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने वाले लोग ही एनडीए का हिस्सा रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की सारी गतिविधियां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। वही बिहार के नेता हैं और वही एनडीए के भी नेता रहेंगे। बता दें कि बीजेपी ने ये तंज चिराग पासवान पर कसा है। हाल ही में चिराग पासवान का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में बीजेपी और लोजपा की सरकार ही बिहारवासियों की इच्छा है।
चिराग पासवान से नाराज हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता
जानकारी सामने आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की हरकतों से बीजेपी के वरिष्ठ नेता काफी नाराज चल रहे हैं। इस मामले की जानकारी इस प्रकरण से मिलती है जब बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इस्तेमाल न करने के लिए लोजपा को कड़ी हिदायत दी है। बीजेपी ने साफ शब्दों में चिराग पासवान से कह दिया है कि वो नरेंद्र मोदी की फोटो चुनाव प्रचार में इस्तेमाल न करें।