Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी के प्रतापगढ़ में विधवा महिला की आरी से गला रेतकर हत्या, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक विधवा महिला की बेहरमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर गांव के ही रहने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यूपी के प्रतापगढ़ में विधवा महिला की आरी से गला रेतकर हत्या, वजह चौंकाने वाली
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भूमि विवाद के चलते एक वृद्ध विधवा महिला को बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानिकपुर थाना क्षेत्र के यादव पट्टी में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि यह वारदात भूमि विवाद के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि मरने वाली महिला का नाम सजनी (60) था। ये अपने बेटे के साथ अपने गांव में रहती थी। इनका गांव वालों के साथ जमीन के संबंध में कुछ समय से विवाद चल रहा था। वृद्ध महिला का बेटा श्रीकांत ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही मेरी मां का गला रेतकर हत्या की है।

मानिकपुर के थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतका के बेटे के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मचा है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

और पढ़ें
Next Story