बिकरू कांड: SIT ने की डीआईजी अनंत देव के खिलाफ जांच की सिफारिश
बताया जा रहा है कि एसआईटी ने शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के एक पत्र और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर इस जांच की सिफारिश की है।

उत्तर प्रदेश में कानपुर के चर्चित बिकरू कांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट उत्तर योगी सरकार को सौंप दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी ने शासन को सौंपी रिपोर्ट में डीआईजी अनंत देव के खिलाफ जांच की सिफारिश की है।
बताया जा रहा है कि एसआईटी ने शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के एक पत्र और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर इस जांच की सिफारिश की है। थानेदारों की ट्रांसफर, पोस्टिंग से जुड़े मामलों में ये जांच की सिफारिश की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का एक ऑडियो सोशल पर वायरल हुआ था। इस वायरल हुई ऑडियो में बिकरू में रेड पर जाने से पहले सीओ देवेंद्र मिश्रा और एसपी ग्रामीण के बीच फोन पर बातचीत है। इसमें देवेंद्र मिश्रा चौबेपुर एसओ और पूर्व एसएसपी अनंत देव पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
सीओ ने एसपी ग्रामीण से कहा था कि पुराने एसएसपी अनंत देव ने एसओ विनय तिवारी पर हाथ रखा है। अनंत देव की वजह से ही विनय तिवारी बोलना सीख गया है।