पंजाब में कोरोना का बढ़ रहा ग्राफ, 568 नए मामले सामने आए, 25 और मरीजों की गई जान
पंजाब में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 568 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 14,946 हो गई है।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 568 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 14,946 हो गई है। वहीं 25 और मरीजों ने दम तोड़ दिया है जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 361 हो गई है। राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में 10, लुधियाना में नौ, अमृतसर में तीन, गुरदासपुर में दो, पटियाला में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण से मृतकों की संख्या 361 हो गयी है। लुधियाना में 95, पटियाला में 86, अमृतसर में 77, गुरदासपुर और बरनाला में 35-35 मामले आए।
संक्रमण से ठीक होने के बाद 461 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 10,213 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4372 मामले हैं। कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2819 मामले लुधियाना से सामने आए हैं। जालंधर में 2157, अमृतसर में 1735, पटियाला में 1569 मामले आए हैं। राज्य में कुल 5,61,121 नमूनों की जांच की गयी है।
पंजाब सरकार ने कोविड पेशेंट ट्रैकिंग अफसरी की नियुक्ति की
पंजाब सरकार ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए अब जिलावार पॉजिटिव मरीजों पर नजर रखने के लिए 22 कोविड पेशेंट ट्रैकिंग अफसरों की नियुक्ति की है। ये सभी अधिकारी, जिनमें आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं, अपने जिलों में पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में पूरा ब्योरा रखेंगे।