पंजाब में कोविड-19 से 49 और मरीजों की मौत, संक्रमण के कुल मामले 60 हजार के पार
पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यहां कोरोना से मरनेवालों के आंकड़े हैं।

चंडीगढ़।पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यहां कोरोना से मरनेवालों के आंकड़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से बहुत तेजी से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,498 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 49 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,013 हो गई और मृतकों की संख्या 1,739 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1,272 और मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक कुल 42,543 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में अभी 15,731 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चंडीगढ़ में पांच मरीजों की मौत, 203 नए मरीज मिले
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68 हो गई। वहीं, संक्रमण के 203 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5,268 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक मृतकों में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान 72 वर्षीय एक पुरुष और 52 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। अभी संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 2,092 है जबकि मृतकों की संख्या 68 हो गई है। चंडीगढ़ में अभी तक कुल 3,105 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।