Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

देवघर में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से बाप और दो बेटे समेत 6 लोगों की मौत

देवीपुर मुख्य बाजार के समीप ब्रजेश चंद बरनवाल ने नया सैप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। आज सुबह सेंट्रिंग को खोला जा रहा था। सेंट्रिंग को खोलने के लिए पहले एक मजदूर टंकी में उतरा।

देवघर में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से बाप और दो बेटे समेत 6 लोगों की मौत
X
सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, फ़ोटो एएनआई

झारखंड में आज सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। यह मामला झारखंड में देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देवघर एसपी पियूष पांडे ने कहा कि देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में आज एक सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों सहित छह लोगों की मौत हो गई है।

वहीं देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि एक टैंक साफ करने के क्रम में घर के मालिक, उनके परिवार के लोग और कुछ और लोग एक-एक करके टैंक में गए हैं। जब एक बाहर नहीं आया तो दूसरे भी उनकी तलाश में नीचे गए। इस प्रकार सबकी मौत होती गई। अब तक 6 लोगों की मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देवीपुर मुख्य बाजार के समीप ब्रजेश चंद बरनवाल ने नया सैप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। आज सुबह सेंट्रिंग को खोला जा रहा था। सेंट्रिंग को खोलने के लिए पहले एक मजदूर टंकी में उतरा। लेकिन काफी देर होने के बार वह बाहर नहीं आया तो दूसरा मजदूर भी टंकी में उतर गया। लेकिन वह भी वापस नहीं आया।

इसके बाद एक-एक कर दो अन्य मजदूर भी अंदर गए। उनके भी बाहर नहीं आने पर इसकी जांच करने मकान मालिक और उसका भाई टंकी में उतर गया। लेकिन वे भी बाहर नहीं आये। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से टंकी को तोड़कर बेहोशी की हालत में फंसे सभी छह लोगों को बाहर निकाला। फिर तत्काल उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें
Next Story