J&K: अपहृत जवान शाकिर मंजूर के कपड़े बाग में मिले, सेना का स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान जारी
आतंकियों ने जवान को ले जाते वक्त उसके घर के बाहर खड़ी उसकी कार में आग लगा दी थी। वहीं, शुक्रवार यानी आज सुबह शोपियां में एक बाग में जवान के कपड़े मिले हैं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री के अपहृत जवान शाकिर मंजूर के कपड़े शोपियां में स्थित एक बाग में मिले हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सेना के जवान इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं। ताकि जवान शाकिर मंजूर का कोई सुराग मिल सके।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना का जवान शाकिर मंजूर बकरीद पर घर आया हुआ था। जवान का आतंकियों ने रविवार देर शाम अपहरण कर लिया था। जवान शाकिर 162TA में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में 12 सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की देर शाम आतंकी जिले के रामभामा इलाके में उसके घर पहुंच गए और जवान का अपहरण कर लिया।
आतंकियों ने जवान को ले जाते वक्त उसके घर के बाहर खड़ी उसकी कार में आग लगा दी थी। वहीं, शुक्रवार यानी आज सुबह शोपियां में एक बाग में जवान के कपड़े मिले हैं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।