Kinnaur: सड़क हादसे में दो की मौत, पिता ने कार से कूदकर बचाई बेटी की जान
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आई है। यह हादसा किन्नौर जिले के वांगतू-पानवी संपर्क मार्ग पर बोलेरो और कैम्पर (Bolero and camper) के बीच हुआ। जिसके बाद वाहन गहरे खड्ढ में गिर गये, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आई है। यह हादसा किन्नौर जिले के वांगतू-पानवी संपर्क मार्ग पर बोलेरो और कैम्पर (Bolero and camper) के बीच हुआ। जिसके बाद वाहन गहरे खड्ढ में गिर गये, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं एक पिता ने अपनी बेटी को लेकर छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। छलांग लगाने वाले शख्स की पहचान विपिन कुमार के रूप में की गई है। वह अपनी 9 साल बेटी के साथ गाड़ी में सवार था और दुर्घटना के बाद छ्लांग लगा दी, इससे उनकी जान बच गई।
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में दो व्यक्ति वाहन के साथ पानवी खड्ड में जा गिरे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ भाबा नगर व थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची है। गहरी खाई होने की वजह से शवों को रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है।
वहीं रिकांगपिओ से किन्नौर पुलिस की क्यूआरटी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने दुर्घटना और उसमें हुई मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस हादसे के कारणों को जानने में जूट गई है।
आपको बात दें कि अभी पिछले दिनों मंडी जिले में भी सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के वक्त जीप में 7 लोग सवार थे। दो पुरूष और एक महिला का अभी भी इलाज चल रहा है। सरकाघाट के थौना चढ़ाई से पिकअप गाड़ी पीछे उतर गई और नीचे घरों के पास जा गिरी। गाड़ी में राशन भरा हुआ था और महिलाएं राशन लेकर डिपो से घर जा रही थी।